Norat Mal Nama
28-Apr-2025
डॉ. राघव जिंदल ने न्यूरोसर्जरी में गोल्ड मैडल प्राप्त किया
एमसीएच में टॉप रैंक अचीव
देवली ,एसएमएस मेडिकल कॉलेज से देवली निवासी डॉ. राघव जिंदल पुत्र डॉ. महेश जिन्दल ने न्यूरोसर्जरी में एमसीएच की परीक्षा में राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
डॉ. राघव जिंदल ने अप्रैल 2025 में यह उपलब्धि हासिल की है। राघव जिंदल के पिता डॉ. महेश जिंदल और माता डॉ. कल्पना जिंदल देवली में महेश नर्सिंग होम व रामी देवी नर्सिंग कॉलेज देवली के संचालक हैं। राघव जिंदल की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी है। डॉ. राघव जिंदल ने इस सफलता को उनके माता-पिता और शिक्षकों की मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम माना है। डॉ. राघव की इस उपलब्धि से एसएमएस मेडिकल कॉलेज और राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय का नाम रोशन हुआ है।