Breaking News
Thursday, 15-Jan-2026
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

राजस्थान ओबीसी आयोग के सदस्य मोहन मोरवाल को लखेरा समाज के लिए लखेरा/लखारा कल्याण बोर्ड के गठन व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में समाज को जोड़ने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

Norat Mal Nama 28-Dec-2025
राजस्थान ओबीसी आयोग के सदस्य मोहन मोरवाल को लखेरा समाज के लिए लखेरा/लखारा कल्याण बोर्ड के गठन व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में समाज को जोड़ने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन अखिल भारतीय हिन्दू लखेरा समाज युवा मंच जयपुर प्रदेशाध्यक्ष कन्हैया लखेरा (अलीगढ़) ने बताया की लखेरा समाज को राजनीतिक, व्यवसायिक,सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने तथा लखेरा/लखारा कल्याण बोर्ड के गठन व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में लखेरा समाज को जोड़ कर समाज को व्यवसाय के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय हिन्दू लखेरा समाज युवा मंच जयपुर प्रदेशाध्यक्ष कन्हैया लखेरा (अलीगढ़) व अखिल राजस्थान हिन्दू लखेरा महासभा जयपुर प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट गोवर्धन लक्षकार (पचेवर) व शंकर लखेरा टोंक ने टोंक दोरे पर आए राजस्थान ओबीसी आयोग के सदस्य मोहन मोरवाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत वर्ष में लखेरा जाति बहुतायत से निवास करती है। लखेरा जाति को राजस्थान में लखेरा,लखारा,लक्षकार नाम से जाना जाता है। लखेरा जाति का मुख्य कार्य लाख की चूड़ियां बनाकर बेचने का कार्य है। लखेरा समाज के लिए लखेरा लखारा/ कल्याण बोर्ड के गठन व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के नाम से जोड़ने की सख्त आवश्यकता है। लखेरा,लखारा, लक्षकार समाज गांव-गांव ढाणी- ढाणी घूम कर लाख की चूड़ी बेचने का कार्य करता है। लखेरा जाति घुमन्तू व अत्यन्त पिछड़ी जाति है।‌ लखेरा जाति के लिए आज तक किसी भी प्रकार की कोई सरकारी सम्बल योजना नहीं है। इसलिए चूड़ी का व्यवसाय पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुआ है। लखेरा समाज बहुत गरीब व पिछड़ा वर्ग है। देश की राजनीतिक में लखेरा समाज को पार्टी संगठन पार्षद, विधायक, विभिन्न आयोग में लखेरा समाज की भागीदारी सुनिश्चित करे, जिससे लखेरा समाज भी पार्टी के साथ मिलकर देश के विकास में अपना अमूल्य महत्वपूर्ण योगदान दे सके। लखेरा समाज के व्यवसाय को उन्नत बनाने, आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने व गरीबी व पिछड़ापन दूर करने के लिए राज्य सरकार के आर्थिक सहयोग, सरकारी योजना व सरकारी मदद की बहुत आवश्यकता है। जिससे समाज का व्यवसाय पूर्ण रूप से विकसित हो तथा लखेरा जाति उत्तरोत्तर प्रगति करके देश के आर्थिक विकास में भागीदारी निभा सके। उन्होंने ज्ञापन में राजस्थान ओबीसी आयोग के सदस्य मोहन मोरवाल से लखेरा जाति को व्यवसायिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने देश के विकास में भागीदारी निभाने के लिए अन्य समाजों की तरह लखेरा समाज के लिए भी लखेरा/लखारा कल्याण बोर्ड के गठन व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में लखेरा समाज को जोड़ कर समाज को व्यवसाय के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने की मांग की गई।

Previous News

Top News