Norat Mal Nama
28-Oct-2025
देवली,बेमौसम बारिश का असर : फिर कुलाचे मारने लगा बांध का पानी
बनास नदी में 3005 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू
देवली , राजस्थान में पिछले दो दिनों से जारी बेमौसम बारिश का असर अब बीसलपुर बांध पर दिखने लगा है। एक बार फिर डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है।
बांध के कैचमेंट (जलग्रहण) एरिया में सोमवार से हो रही लगातार वर्षा के चलते बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को पानी की निकासी शुरू की गई। बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि दोपहर 12:50 बजे गेट नं 10 को आधा मीटर खोल दिया गया है। इस निकासी के माध्यम से बनास नदी में 3005 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि इस साल मानसून सीजन में भारी बारिश के चलते बीसलपुर बांध कई बार अपने पूर्ण भराव स्तर (315.50 RL) को पार कर चुका था।
जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में लंबे समय तक बांध के कई गेट खोलकर पानी की निकासी करनी पड़ी थी। पिछले दिनों बारिश का दौर थमने पर बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। हालांकि, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में चक्रवाती मौसम प्रणाली के कारण राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश ने एक बार फिर बांध के जलस्तर को प्रभावित किया है। बांध परियोजना ने इस नई निकासी के मद्देनजर बनास नदी के डाउनस्ट्रीम में पड़ने वाले मार्गो का लोगों को सचेत रहने को कहा है। उल्लेखनीय है कि गत 21 अक्टूबर को सभी गेट बंद किए गए थे।