Norat Mal Nama
27-Sep-2025
देवली,देवली में अग्रवाल समाज का विरोध, ज्ञापन सौंपा
कार्रवाई की मांग, जानलेवा हमले के आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
देवली में अग्रवाल समाज का विरोध, ज्ञापन सौंपा
कार्रवाई की मांग, जानलेवा हमले के आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग बूंदी के अग्रवाल समाज संरक्षक सुरेश अग्रवाल पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में अग्रवाल समाज में गहरा रोष है।
शुक्रवार को अग्रवाल पंचायत देवली की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि घटना को 3-4 दिन बीत जाने के बावजूद सभी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर समाज ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की है। अग्रवाल समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वाले इन अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। पंचायत ने निवेदन किया कि प्रशासन ऐसे कदम उठाए जिससे अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास की भावना कायम हो सके, ताकि भविष्य में इस तरह के अपराधों की पुनरावृति न हो। इस दौरान स्थानीय अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकचंद मंगल, प्रमोद मंगल, गिरीश गर्ग, पुनीत जिंदल, सुनील समेत मौजूद थे।