Norat Mal Nama
27-May-2025
टोंक,7 दिवस योग शिविर का समापन पतंजलि योग समिति टोंक के तत्वावधान में स्थानीय भुनेश्वरी आई टी आई टोंक में चलाए जारहे 7 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
शहर के योग शिक्षक सत्यनारायण नामा ने बताया कि
शिविर के समापन पर महिला प्रभारी शशिप्रभा कटियार एवं तहसील प्रभारी नवल किशोर पारीक द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। पतंजलि टोंक के संरक्षक श्यामलाल जी जैन कार्यक्रम कि अध्यक्षता किया जिलाप्रभारी कैलाश चौधरी द्वारा उपस्थित योग साधको को पतंजलि द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल के माध्यम से योग की जानकारी दी गई। मंच पर उपस्थित जिला प्रभारी अशोक कुमार दुबे द्वारा योग के विभिन्न आयामों के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई। एवं शहर के योग शिक्षक सत्यनारायण नामा,दुर्गाशंकर शर्मा,गोपीकृष्ण जोशी, भगवान सहाय शर्मा ,रामप्रसाद पंचोली आदि को पतंजलि का जैकेट ,दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।शिविर में पतंजलि जिला मंत्री राम प्रसाद पंचोली, आशीष पंचोली एवं पूर्व पार्षद जगदीश सेनी,जितेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, उमेश नामा, तसील महिल प्रभारी किरण गुप्ता, गोविंद गुप्ता, रामा , गोपाली शर्मा, स्नेहलता शर्मा, कमलेश गुप्ता सहित कई दर्जन योग साधक उपस्थित रहे। शान्ति पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया|