Norat Mal Nama
27-Dec-2025
देवली में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज
देवली। शहर में बैडमिंटन क्लब देवली के तत्वावधान में शुक्रवार को तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, जो 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
नगर पालिका चेयरमैन नेमीचंद जैन ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार के साथ चेयरमैन ने क्लब की मांग पर बैडमिंटन कोर्ट के विकास के लिए घोषणाएं कीं, इनमें एक वुडेन कोर्ट, हैंगिंग लाइट्स, जिम व बैडमिंटन कोर्ट को अलग करने, राज्य स्तरीय बैडमिंटन पोल-नेट लगाने और उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था का प्रयोजन शामिल है। पार्षद रामनिवास भी मौजूद थे। डॉ. राजेश जैन ने व्यायाम को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया, वहीं सेवानिवृत्त एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर सत्येंद्र व्यास ने भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा केकड़ी, जहाजपुर, बूंदी, टोंक, टोडारायसिंह और सीआईएसएफ देवली की टीमें हिस्सा ले रही हैं। खिलाड़ियों की अधिक संख्या के कारण मैच देर रात तक चल रहे हैं, जिनका संचालन रेफरी नवीन शर्मा और जयप्रकाश यादव के निर्देशन में पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह आयोजक डॉ. गौरव व्यास मौजूद थे। जिन्होंने प्रतियोगिता की जानकारी दी। आयोजन को सफल बनाने में महेंद्र सैनी, भूपेंद्र प्रतिहार, राजेंद्र मीणा, रणवीर मीणा, आशाराम मीणा, अक्षय जिंदल, ज्ञान मीणा, मुकेश मीणा, मुकेश मीणा, रामपाल मीणा , राजेश गर्ग और शंकर मीणा सहित सहयोग किया।।