Norat Mal Nama
27-Oct-2025
देवली ,ग्राम पंचायत रतनपुरा मुख्यालय बीसलपुर के ग्राम सहकारी समिति चुनाव प्रकिया सोमवार को सम्पन्न हुई।सहकारी समिति के चुनाव, शिशुपाल जीएसएस अध्यक्ष बने
इसमें 12 सदस्यों की टीम ने जीएसएस अध्यक्ष का चुनाव पूरा किया। जिसमें सर्वसम्मिति से शिशुपाल धाकड़ को प्रथम जीएसएस अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। जबकि दुर्गालाल धाकड़ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए। सदस्य के रूप में छोटू धाकड़, बालू धाकड़, जगदीश धाकड़, सीता देवी, हंसा देवी, हरिराम, राधामोहन, दुर्गालाल, अजय शर्मा, बाबू बैरवा चुने गए। इस दौरान सहकारी समिति अधिकारी अजय कुमार मीणा (टोंक),विजेंद्र मीणा (देवली) महावीर सैनी (व्यवस्थापक) सहित नारायण धाकड़, नाथू धाकड़, धन्ना लाल, कालू धाकड़, शंकर बैरवा, राधेश्याम धाकड़, ओमप्रकाश, मनीष,दुर्गा, रामगोपाल आदि उपस्थित थे।