Norat Mal Nama
26-Sep-2025
रक्तदान शिविर: महेश नर्सिंग होम में 51 यूनिट रक्त का संग्रह
देवली ,शहर के महेश नर्सिंग होम में शुक्रवार को शारदा सोसायटी की ओर से एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ. महेश जिंदल व डॉ. कल्पना जिंदल ने बताया कि यह शिविर केशव ब्लड बैंक के सहयोग से हुआ। सुबह 10 बजे से अपराह्न तक चले इस शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदाताओं को यहां प्रमाण पत्र दिए गए। वही रक्तदान का महत्व समझाया। शिविर की शुरुआत डॉ. महेश जिंदल और डॉ. कल्पना जिंदल ने की। इस दौरान न्यूरोसर्जन डॉ. राघव जिंदल, रामी देवी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य चंदू भारद्वाज, मुरारी लाल धाकड़, साथ ही नर्सिंग होम के कर्मचारी माया, नंदकिशोर शर्मा और दिलीप सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।