Norat Mal Nama
26-May-2025
देवली,में सीएनजी गैस पंप गोपीपुरा स्थित का शुभारंभ देवली नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल ने किया।
देवली में सीएनजी गैस पंप की सुविधा अब और भी आसान हो गई है। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा गोपीपुर स्थित विजय मोटर्स पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस पंप का शुभारंभ देवली नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल ने किया। इस अवसर पर पंप के संचालक चंदर अग्रवाल ने बताया कि अब देवली तहसील में आसपास के क्षेत्र में सीएनजी गैस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
*देवली तहसील में पहला एचपीसीएल सीएनजी पेट्रोल पंप*
चंदर अग्रवाल ने बताया कि यह देवली तहसील में एचपीसीएल का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप है, जिससे सीएनजी ग्राहकों को काफी फायदा होगा। अब उन्हें सीएनजी गैस भरवाने के लिए ज्यादा दूरी पर नहीं जाना पड़ेगा। इस नए पंप के खुलने से देवली तहसील के लोगों को सीएनजी गैस की सुविधा और भी आसानी से मिल सकेगी।