Norat Mal Nama
26-Dec-2025
देवली,विकास रथ अभियान का समापन
विधायक ने की जनसुनवाई और पट्टा वितरण किया
देवली नगर पालिका परिसर में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर संचालित विकास रथ अभियान का गुरुवार को समापन हुआ।विधायक ने की जनसुनवाई और पट्टा वितरण किया
मुख्य अतिथि विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक ने जनसुनवाई कर अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। उन्होंने घोषणा की कि किसानों की सुविधा के लिए क्षेत्र में जल्द भूमि सेटलमेंट का कार्य शुरू होगा। कार्यक्रम में प्रभारी सत्यनारायण चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मॉडल स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।