Norat Mal Nama
25-Sep-2025
'सेवा और समर्पण' के साथ मनाया फार्मासिस्ट दिवस
देवली, विश्व फार्मासिस्ट दिवस, गुरुवार को देवली उपजिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट ने सेवा भाव व उत्साह के साथ मनाया।
इस मौके पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण किया गया। वहीं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई।
इसके अलावा फार्मासिस्ट टीम ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अन्नपूर्णा रसोई में 101 लाभार्थियों को निःशुल्क भोजन करवाया। यह पहल उनके स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पण और समाज सेवा की भावना को दर्शाती है। इस दौरान डॉ. राजेंद्र गुप्ता, फार्मासिस्ट भगवान माहेश्वरी (प्रथम ग्रेड), शिवराज मीणा, रेशमा परवीन, दिनेश सैनी और गजराज मीणा सहित नर्सिंग स्टाफ से जिनेंद्र बिलाला, अशोक जैन, महेश वर्मा, ललित माहेश्वरी और डाला देवी आदि मौजूद रहे।