Norat Mal Nama
25-May-2025
निःशुल्क एक्यूप्रेशर, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर एक जून से
देवली ,निःशुल्क एक्यूप्रेशर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर देवली में आगामी एक से 5 जून तक आयोजित किया जाएगा। यह शिविर राजस्थान पेंशनर विश्रामगृह (तहसील परिसर) देवली में सुबह 9 बजे से एक बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा।
शिविर का आयोजन सेवा समिति देवली के तत्वावधान में और पेंशनर समाज देवली के सहयोग से किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि इस शिविर में जयपुर के अनुभवी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीआर चौधरी और डॉ. जेआर चौधरी द्वारा आधुनिक तरीकों से विभिन्न बीमारियों का उपचार और परामर्श दिया जाएगा। शिविर में धरण, चड़क, पेट दर्द, गैस बनना, भूख नहीं लगना, सिर दर्द, आधाशीशी, कमर, घुटनों और एड़ी का दर्द, बदन दर्द, साइटिका पेन, लकवा, हाथ-पांव सुन्न होना, मोटापा, अनिद्रा, तनाव और बच्चों की लंबाई बढ़ाने सहित रोगों का इलाज किया जाएगा।
शिविर संयोजक कन्हैया लाल लुनिवाल ने बताया कि यह शिविर निःशुल्क होगा और नए एवं पुराने रोगियों के लिए खुला रहेगा।