Norat Mal Nama
25-May-2025
कृत्रिम रंग व रसायनों की फल, सब्जियों में जांच की, तरबूज नष्ट किया
देवली ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करने के साथ ही फल एवं सब्जियों की जाँच के लिए अभियान शुरू किया गया है।
दरअसल खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में 24 से 30 मई तक रसायनों एवं कृत्रिम रंगों के उपयोग से तैयार किए गए फल और सब्जियों के नमूने लेकर जाँच करवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर डॉ. मदन लाल गुर्जर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शनिवार को देवली में विभिन्न गोदामों से फल और सब्जियों के नमूने लिए। इनमें बालाजी फ्रूट कम्पनी और कृष्णा फ्रुट कम्पनी से 10 नमूने लिए गए। जिनमें सेब, अंगूर, अनार, केला, पपीता, तरबूज, नीबू शामिल हैं।
इसके अलावा बालाजी फ्रूट कम्पनी के करीब 30 किग्रा तरबूज को नष्ट किया गया। लिए गए नमूनों को जांच प्रयोगशाला में भेजा जाएगा और जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान जारी रहेगा।