Norat Mal Nama
25-Apr-2025
देवली,आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप
अंबेडकर विचार मंच एवं
देवली , अम्बेडकर विचार मंच देवली के अध्यक्ष राजबहादुर वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम देवली तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में गत 22 अप्रैल को पहलगाव में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई है।
बताया कि इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें सभी पर्यटक शामिल थे। यह हमला न केवल निर्दोष लोगों की हत्या है, बल्कि यह भारत की छवि को भी आघात पहुँचाता है। मंच ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रोत्साहित आतंकवादी गतिविधियों के कारण यह हमला हुआ है, जो अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शान्ति की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास है।
मंच ने आग्रह किया है कि वे आतंकवाद पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दें, ताकि देशवासी सुरक्षित रह सकें और अपने मूल अधिकारों का उपयोग कर सकें। ज्ञापन में बताया कि देश की गुप्तचर एजेंसियां, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क नहीं रहते हैं, तो ऐसी घटनाएं कहीं भी दोहराई जा सकती हैं