Norat Mal Nama
25-Apr-2025
टोंक जिले के देवली में सेन समाज के आराध्य देव सेन महाराज की 725वीं जन्म जयंती पर 25 अप्रैल को सेन समाज विकास समिति देवली की ओर से सेन एकता वाहन रैली व शोभा यात्रा निकाली गई
लोकेश कुमार सेन प्रदेश उपाध्यक्ष नाई जागृति मंच ने बताया कि सेन जयंती पर आयोजित शोभा यात्रा नगर पालिका अटल उद्यान शुरू होकर से गौरव पथ, परशुराम सर्कल, भरतपुर हाउस, एजेंसी एरिया, शीतला चौराहा, गोपाल मंदिर, शिव मंदिर, नारायणी सर्कल, इंडियन पेट्रोल पंप, महाराणा प्रताप सर्कल, बस्टैंड के सामने सदर बाजार, पुलिस स्टेशन, छतरी चौराहा, अग्रसेन बाजार, ममता सर्कल से पटवा बाजार, जहाजपुर नाका से होते हुए गौरव पथ पर समाप्त हुई
शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई
भाजपा अध्यक्ष अंकित जैन ने अंबेडकर सर्किल पर सेन समाज की शोभायात्रा पर कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा की
। रैली के समापन पर सेन महाराज की आरती, सत्संग, प्रसाद और विसर्जन का किया गया
। यह जानकारी लोकेश कुमार सेन प्रदेश उपाध्यक्ष नाई जागृति मंच ने दी।