Breaking News
Tuesday, 20-May-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली ,, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसे लेकर देवली में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।

Norat Mal Nama 24-Apr-2025
पहलगाम पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर आक्रोश, ज्ञापन सौपा देवली ,, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसे लेकर देवली में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। व्यापारिक संगठनों, हिंदू संगठनों एवं राजनीतिक संगठनों ने शहर में आक्रोश रैली निकाली और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। यह रेली देवली शहर की बंगाली कॉलोनी से शुरू हुई, जो ममता सर्कल, सदर बाजार, छतरी चौराहा, मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होती हुई उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला करना कायराना हरकत है। निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। इस दौरान मौजूद लोगों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में ही 2 मिनट का मौन रखकर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इससे पूर्व बुधवार की शाम को देवली शहर के समीप स्थित बोरडा गणेश मंदिर में बनास आरती के दौरान लोगों ने मिनट का मौन रखकर आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Previous News

Top News