Norat Mal Nama
24-Dec-2025
फरार अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरोह के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
देवली , टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देशन और थानाधिकारी दौलतराम गुर्जर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने राजस्थान गौवंशीय पशु प्रतिषेध अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 5 महीनों से फरार चल रहे दो अंतरराज्यीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह मामला गत 26 जुलाई की रात का है, जब रघुनाथपुरा श्मशान घाट के पास पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रक से क्रूरतापूर्वक बंधे हुए 20-25 गौवंश को मुक्त कराया था। उस समय आरोपी अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए वाहन के स्वामित्व की जानकारी पलवल (हरियाणा) से जुटाई और पूर्व में वाहन स्वामी साकिर हुसैन को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान साकिर से मिली अहम जानकारियों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के नूंह जिले में दबिश देकर दो और मुख्य आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी कमरूद्दीन पुत्र मंगतु खान और उसके पुत्र वकीम उर्फ पीके पुत्र कमरूद्दीन निवासी उंटका, थाना नूंह सदर, जिला नूंह, हरियाणा है। इस पूरी कार्रवाई में थानाधिकारी दौलतराम, सहायक उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल अब्दुल वहाब और कांस्टेबल संजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।