Breaking News
Thursday, 15-Jan-2026
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली , टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में देवली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है।

Norat Mal Nama 24-Dec-2025
शराब तस्करी का मुख्य आरोपी मथुरा से गिरफ्तार 11 माह से चल रहा था फरार देवली , टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में देवली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी दौलतराम गुर्जर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने करीब 11 माह से फरार चल रहे वांछित आरोपी भगवान दास पुत्र धनसिंह कश्यप निवासी हेदलपुर, थाना कोलारी जिला धौलपुर को उत्तर प्रदेश को मथुरा से दबोच लिया है। यह शातिर आरोपी फरवरी 2025 में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पकड़ी गई 50 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के मामले में मुख्य रूप से वांछित था। उल्लेखनीय है कि गत 13 फरवरी को पुलिस ने एक ट्रक के गुप्त केबिन से हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 490 कर्टन बरामद किए थे, जिसमें ट्रक और शराब की कुल कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई थी। उस समय पुलिस ने चालक और खलासी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन ट्रक मालिक और मुख्य तस्कर भगवान दास लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को छका रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी संसाधनों और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे मथुरा में ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अपना तस्करी का नेटवर्क फैला रखा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों और अंतरराज्यीय कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई दल में सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह, पुलिसकर्मी करतार, दीपक का सहयोग रहा।

Previous News

Top News