Norat Mal Nama
24-Oct-2025
एसीबी अधिकारियों ने ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के प्रति किया जागरूक
देवली,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के संबंध में जागरूक किया।
इसे लेकर ग्राम पंचायत कासीर में एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को विस्तार से बताया कि सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा काम के बदले में किसी भी तरह की मांग करना रिश्वत की श्रेणी में माना जाता है, जो कि एक गंभीर अपराध है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी किसी व्यक्ति को इस प्रकार परेशान करता है, तो वे उसके सबूत जुटाकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत कर सकते हैं।
एसीबी शिकायत का सत्यापन करने के बाद ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का यह ब्यूरो भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों को धर-पकड़ करने के लिए ही बनाया गया है। इसे लेकर आमजन के लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। इस दौरान निरोधक ब्यूरो के मोहम्मद जुनेद, राजकुमार, गणेश सिंह समेत मौजूद थे।
वहीं पंचायत प्रशासक शिवजीलाल चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक समुद्र सिंह, पंचायत सहायक रामदयाल मीणा, ग्रामीण सुरेश मीणा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।