Norat Mal Nama
24-Oct-2025
जिला माहेश्वरी सभा का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह 26 अक्टूबर को
देवली , जिला माहेश्वरी सभा, टोंक की ओर से जिला स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 26 अक्टूबर को देवली के जयपुर रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में आयोजित होगा।
सभा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मालू ने बताया कि सम्मान समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम में समाज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने कक्षा 10 और 12 में प्रथम जिला वरीयता प्राप्त की है, जिसमें राजस्थान बोर्ड और केंद्रीय बोर्ड के सम्मान अलग-अलग होंगे। इसके अलावा समाज के उन अधिकारियों का भी सम्मान किया जाएगा, जो एक जनवरी 2024 के बाद आईएएस, आईपीएस, आरजेएस, आरएएस, आरपीएस, आरटीएस सहित अन्य उच्च पदों पर आए हैं। साथ ही 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के दंपतियों (जिसमें महिला की आयु सीमा नहीं होगी) का भी विशेष सम्मान किया जाएगा। मालू ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और सभा के सभी इकाई तथा तहसील अध्यक्षों को कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए कहा गया है।