Norat Mal Nama
23-Jul-2025
देवली,शिव पुराण कथावाचक का स्वागत किया
शहर के एजेंसी एरिया में बुधवार को शिव पुराण कथावाचक पं योगेश कृष्णा (वृंदावन) का माल्यार्पण और ढोल बाजों के साथ स्वागत किया गया। कथावाचक ने गोपाल मंदिर और शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।
इस दौरान जयसिंह हाड़ा, रामरतन स्वामी, टीकम सेन, विजय, विक्रम सिंह, सतीश, पप्पू शर्मा, उत्तम भारद्वाज समेत मौजूद थे। महिला मंडल ने शिव मंदिर में भजन कीर्तन भी किया।