Norat Mal Nama
23-Jun-2025
देवली,भाजपा मंडल देवली ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
भारतीय जनता पार्टी देवली मंडल ने आज 23/06/2025 सोमवार को जन संघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 71वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप शहर अध्यक्ष अंकित जैन डाबर की अध्यक्षता में मनाया। इस अवसर पर मंडल के सभी कार्यकर्ताओ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस पर एक विचार संगोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ भाजपाई रमेश चास्टा एवं मोहन लाल बच्चेतिया ने बताया कि 23 जून 1953 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अखंड भारत की लड़ाई में उनके बलिदान के लिए जाना जाता है। जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवजीराम प्रतिहार ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए कश्मीर में स्वयं को बलिदान कर दिया। जिनके उद्देश्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पूर्ण किया है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर ने कहा कि भाजपा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक देश एक निशान ओर एक प्रधान का नारा दिया था आज कश्मीर में धारा 370 हटना इसी का ही परिणाम है वरिष्ठ नेता एड महावीर सिंह राठौड़ और राधेश्याम शर्मा ने भी अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष दिनेश जैन नवीन ग्वाला आशीष पंचोली महामंत्री उमाशंकर खूंटेटा प्रमोद मंगल शहर मंत्री नवनीत धाकड़ मुकेश मीणा राजकुमारी सेन आशा भदादा हेमलता दाधीच नंद सिंह शक्तावत शिवजी राम प्रतिहार कुणाल साहू सुमित गौतम प्रहलाद साहु राधेश्याम शर्मा गौरव बेरवा रमेश चंद्र शर्मा राकेश ओसवाल शिवचरण कुमावत राजू विश्वास कुलदीप सेन बंसी मेघवंशी नौरतमल नामा तुलसीराम ग्वाला विनोद साहू मोहन बच्चेतिया सत्यनारायण भदादा महावीर सिंह राठौड़ नीरज जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे