Breaking News
Friday, 04-Jul-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली , शहर के चर्च रोड पर हाल ही में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है, लेकिन सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने और तकनीकी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखने से पानी क

Norat Mal Nama 23-Jun-2025
नई सड़क किनारे केबिनों के बाहर भरा पानी, परेशानी का सबब देवली , शहर के चर्च रोड पर हाल ही में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है, लेकिन सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने और तकनीकी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखने से पानी का भराव हो रहा है। इससे यहां आस-पास के दुकानदारों को परेशानी हो रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि शहर के पुराने शिव टॉकीज के पास से लेकर आगे ममता सर्कल के करीब तक सीसी सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन उक्त सड़क पर कई जगह पर लेवल सही नहीं है, जिससे पानी का भराव हो रहा है। हाल ही में शनिवार और रविवार को भी बारिश के बाद यहां शिव टॉकीज की जगह के पास के केबिनों के बाहर पानी का भराव हो गया। यहां के केबिनों के पास सीमेंट कंक्रीट नहीं की गई, जिससे सड़क का पानी बहकर इन दुकानदारों की केबिनों के बाहर जमा हो गया। वहीं, पानी निकलने की जगह भी नहीं है, जिससे दुकानदारों को परेशानी हो रही है। इससे पहले सीसी सड़क निर्माण के तीन दिन बाद तक यह रोड अवरुद्ध रखा गया, जिससे आवाजाही बाधित हुई और क्षेत्र के दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हुआ। यह मार्ग रविवार शाम और सोमवार सुबह जाकर खोला गया, लेकिन इसमें भी लापरवाही बरती गई और आधा अधूरा मलबा उठाया गया। पूरे रोड पर मलबा पड़ा है क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त नई सड़क में रही कमियों को तत्काल दुरुस्त कर आमजन को राहत दी जाए। इससे दुकानदारों और आमजन को परेशानी से निजात मिल सकेगी।

Previous News

Top News