Norat Mal Nama
23-Jun-2025
देवली, दो महिलाओं को बंधक बनाकर लूट का प्रयास,
बावड़ी बालाजी परिसर में मकान में हुई वारदात,
तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे, महिलाओं से मंगलसूत्र और मादलिया छीन ले गए बदमाश,
टोंक जिले के टोंक के देवली से बड़ी खबर,
दो महिलाओं को बंधक बनाकर लूट का प्रयास,
देवली थाने से 100 मीटर की दूरी पर वारदात,
बावड़ी बालाजी परिसर में मकान में हुई वारदात,
तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे,
महिलाओं से मंगलसूत्र और मादलिया छीन ले गए बदमाश,
जानकारी मिलते ही देवली थानाधिकारी मौके पर पहुंचे,
मौके पर 3 नकाब और रस्सियों के टुकड़े मिले,
पुलिस ने इलाके में कराई नाकाबंदी,
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,
शहर में रविवार रात एक घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाने एवं लूट की वारदात करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात शहर के मध्य स्थित बावड़ी बालाजी मंदिर परिसर में हुई, जहां घर में घुसे तीन बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट की वारदात की।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 7:30 बजे 3 अज्ञात बदमाश नकाबपोश होकर स्टेशनरी के व्यापारी सुरेंद्र गोयल के मकान में घुसे। उन्होंने घर में पूजा कर रही सुरेंद्र गोयल की पत्नी अर्पिता गोयल को दबोचा और बंधक बनाने का प्रयास किया। इसी तरह एक बदमाश ने यहां खाना बना रही कमला देवी साहू निवासी तेली मोहल्ले को बंधक बना लिया और इन्हें पीछे के कमरे में ले गए।
जानकारी के अनुसार करीब 15-20 मिनट तक बदमाशों ने चाकू और पिस्टल दिखाकर दोनों महिलाओं को बंधक बनाया। इस बीच महिला अर्पिता गोयल के ससुर बालाजी मंदिर से लौटने लगे, जिसकी भनक लगने पर तीनों बदमाश कमला देवी साहू का सोने का मांदलिया और अर्पिता गोयल का सोने का मंगलसूत्र लूटकर भाग गए। वारदात के बाद परिजन बुरी तरह घबरा गए और उन्होंने देवली थाना पुलिस को सूचना दी। देवली थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह, सीताराम गुर्जर समेत पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और पीड़िता अर्पिता से जानकारी ली। पीड़िता ने देवली थाना प्रभारी को पूरी वारदात की जानकारी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि छीना झपटी के दौरान उनमें से एक बदमाश के हाथ में चाकू से चोट आई है।
पुलिस ने तत्काल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।