Norat Mal Nama
23-Apr-2025
पुरानी मंडी में मातृ शिशु व कल्याण केंद्र खुलवाने के लिए करेंगे प्रयास ,बैठक में किए कई निर्णय
देवली , श्री व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की मौजूदगी में मंगलवार रात जगदीश धाम में हुई। इसमें शहर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया कि पुरानी कृषि उपज मंडी में मातृ शिशु और कल्याण केंद्र खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री से विधायक के माध्यम से अनुरोध किया जाएगा। इसके अलावा छतरी चौराहे और जहाजपुर नाके पर पानी भरने की समस्या के समाधान के लिए नगरपालिका और एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में शहर में सफाई व्यवस्था और नालों की सफाई में सुधार के लिए भी नगरपालिका से बातचीत करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा, व्यापार महासंघ का पंजीकरण करवाने और शहर में चालान व्यवस्था को बंद कर यातायात व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए प्रयास करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में बताया कि पुलिस द्वारा शहर में चालान काटने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। वही देवली के यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा श्री व्यापार महासंघ का रजिस्ट्रेशन करवाने एवं पिछले दिनों गांधी पार्क के पास मारुति ईको कार के जलने के मद्देनजर शहर में साफ सफाई व्यवस्था एवं नालों की सफाई करवाने के लिए प्रयास करने पर चर्चा हुई।
बैठक में रमेश जिंदल, महावीर प्रसाद जैन, दिनेश सर्राफ, उमाशंकर खूंटेटा, बनवारी गुप्ता, बेनी प्रसाद टाक समेत व्यापारी मौजूद थे।