Norat Mal Nama
23-Dec-2025
तहसील खत्म करने का प्रस्ताव गलत, मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
देवली , टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरीश चन्द्र मीणा ने नगरफोर्ट तहसील को समाप्त करने के कथित प्रयासों पर आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्व मंत्री को कड़ा विरोध पत्र लिखा है।
सांसद ने स्पष्ट किया कि उनके विधायक कार्यकाल के दौरान क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थितियों और जनहित को देखते हुए इस तहसील की स्थापना की गई थी, जिसे अब बिना जनसुनवाई के "अव्यवहारिक" बताकर बंद करना पूरी तरह अलोकतांत्रिक और निंदनीय है। उन्होंने पत्र में चेतावनी दी कि यदि तहसील को समाप्त किया गया तो हजारों ग्रामीणों, किसानों और वृद्धों को प्रशासनिक कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे परेशानी खड़ी होगी। सांसद ने सरकार को आगाह किया कि जनता "तहसील बचाओ संघर्ष समिति" के माध्यम से सड़कों पर उतरने को तैयार है और किसी भी जनविरोधी फैसले के खिलाफ वे सड़क से लेकर संसद तक पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने मांग की है कि तहसील को समाप्त करने की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाकर इसे यथावत बनाए रखने का सार्वजनिक आदेश जारी किया जाए। मीणा ने पत्र में कहा कि लोकतंत्र जनता के विश्वास से चलता है, फाइलों से नहीं, और क्षेत्र की जनता के साथ किसी भी सूरत में अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।