Norat Mal Nama
23-Dec-2025
देवली अस्पताल परिसर में एंबुलेंसों की जांच, अनदेखी पर दी चेतावनी
देवली ,परिवहन विभाग के निरीक्षक गंगाराम समेत ने मंगलवार को राजकीय उप जिला चिकित्सालय परिसर में खड़ी विभिन्न एंबुलेंस वाहनों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस जांच अभियान के दौरान निरीक्षक ने 108 एंबुलेंस के साथ-साथ वहां खड़ी निजी एंबुलेंसों की भी सघन तलाशी ली और संचालकों को अनिवार्य निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान परिवहन निरीक्षक गंगाराम ने निर्देश दिए कि सभी एंबुलेंस वाहनों में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए, ताकि उनकी लोकेशन ट्रैक की जा सके। उन्होंने एंबुलेंसों में अवैध रूप से एलपीजी किट के उपयोग पर नाराजगी व्यक्त की और स्पष्ट किया कि यदि कोई भी एंबुलेंस एलपीजी से संचालित पाई गई, तो उसे तुरंत हटाया जाएगा और संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि एंबुलेंस का उपयोग केवल मरीजों के लिए ही किया जाना चाहिए और यदि किसी एंबुलेंस में सवारी बैठी पाई गई, तो वाहन को तुरंत जब्त कर लिया जाएगा।
जांच अभियान के तहत अस्पताल में मौजूद कुल 14 एंबुलेंसों में से 10 की मौके पर जांच की गई और सुरक्षा संबंधी मानकों को परखा गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान यातायात देवली प्रभारी गिरिराज चौधरी, पुलिसकर्मी जयसिंह, यातायात सलाहकार योगेश श्रीमाल और परिवहन विभाग के गार्ड शिवराज सहित कई एंबुलेंस चालक मौके पर मौजूद रहे।