Norat Mal Nama
23-Dec-2025
एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संघर्ष समिति के लोग
बांध की जल भराव क्षमता बढ़ाने का विरोध
देवली , बीसलपुर बांध की जल भराव क्षमता बढ़ाने के सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ क्षेत्र के विस्थापितों और किसानों का विरोध अब सामने आने लगा है। एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संघर्ष समिति के लोग
इसे लेकर राष्ट्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति के पदाधिकारी मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकुट सिंह राणावत ने बताया कि राज्य सरकार बांध की जल भराव क्षमता को एक मीटर बढ़ाने का विचार कर रही है, जिसका क्षेत्र के ग्रामीण और किसान, विस्थापित लगातार विरोध कर रहे हैं। वर्तमान में बीसलपुर बांध की पूर्ण जल भराव क्षमता 315.50 मीटर (आरएल) निर्धारित है, जिसे बढ़ाकर अब और अधिक करने की योजना है। ग्रामीणों का कहना है कि जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र की उपजाऊ जमीन और रिहायशी इलाके डूब क्षेत्र में आ जाएंगे, जिससे नुकसान होगा। समिति के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में पूर्व में भी मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी, एडीएम बीसलपुर पुनर्वास विभाग को प्रार्थना पत्र सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया जा चुका है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने के कारण उन्हें अब धरने का रास्ता अपनाना पड़ा है। समिति ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया जाता और बांध के लेवल को यथावत रखने का निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक यह धरना अनवरत जारी रहेगा। इस दौरान राजबहादुर वर्मा, शिवराज, रमेश चौधरी, सुरेश मीणा और यादराम समेत संघर्ष समिति के सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे।