Norat Mal Nama
23-Oct-2025
सड़क हादसे में युवक की मौत हुई
देवली ,राष्ट्रीय राजमार्ग कोटा पर स्थित टीकड़ गांव के समीप बुधवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान टीकड़ निवासी दिनेश पुत्र उदय लाल मीणा के रूप में हुई है। बताया गया कि दिनेश रात करीब 9 बजे एक होटल से काम खत्म कर पैदल अपने घर की ओर आ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। देर रात शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक दिनेश एक होटल पर काम करता था।