Norat Mal Nama
23-Oct-2025
अन्नकूट महोत्सव आगामी सोमवार को होगा
देवली ,शहर के रोडवेज बस स्टैंड परिसर स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर ट्रस्ट देवली एवं श्रद्धालुओं की ओर से आगामी 27 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
ट्रस्ट से जुड़े टीकम सेन ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत सुबह से शाम तक प्रसादी बनाई जाएगी, वहीं शाम 5 बजे भगवान के भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसादी वितरित की जाएगी। इससे पहले भगवान शिव की आरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अन्नकूट महोत्सव हर वर्ष दीपावली पूजन के बाद आने वाले पहले सोमवार को किया जाता है। श्रद्धालुओं को अन्नकूट महोत्सव में लडडू, बाटी, बाजरा, चावला, कद्दू सब्जी, कढ़ी समेत रामभाजा का प्रसाद वितरित किया जाएगा।