Norat Mal Nama
23-Oct-2025
टोंक जिले के देवली उपखंड में पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने हर वर्ष की परंपरा कीभांति बैलों व कृषि यंत्रों की पूजा कर भारत वर्ष की अखंड हिन्दुवादी परंपरा को निभाकर देशवासियों के लिए किसानों के लिए मंगल कामनाएं मांगी
पूर्व मंत्री सैनी ने बताया कि हमारी संस्कृति हमारी विरासत मैं सदियों से यह परंपरा चली आ रही है की दीपावली के दिन गाय की पूजा की जाती है एवं दूसरे दिन बैलों की एवं कृषि यंत्र की पूजा की जाती है पूर्व मंत्री सैनी इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं हर वर्ष सैनी अलग-अलग गांव में किसानों एवं माता बहनों के साथ बैलों की पूजा करते हैं इसी के तहत अबकी बार जूनिया गांव में जाकर किसानों एवं माता बहनों के साथ कृषि यंत्रों की पूजा कर देश की खुशहाली की दुआ मांगी एवं माता बहनों एवं किसानों को दीपावली की शुभकामनाएं दी पूर्व मंत्री सैनी को जूनिया गांव में देखकर माता एवं बहनों एवं किसानों के चेहरे खिल उठे और पूर्व मंत्री को बधाई देने वालो का तांता
लग गया मंत्री ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी के जिला अध्यक्ष उदयलाल गुर्जर, बाबूलाल जांगिड़ सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे