Norat Mal Nama
22-Aug-2025
देवली,*एक पौधा मां के नाम*अभियान के तहत सी आई एस एफ ने भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रागंण पनवाड़ में लगाए 200 पौधे*
केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना *एक पौधा मां के नाम* पर्यावरण संरक्षण हेतु आज शुक्रवार को श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पनवाड़ में सीआईएसएफ छठवीं आरक्षित वाहिनी देवली के उप कमांडेंट श्री शिवांशु प्रभाकर के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट श्री नरेश कुमार सागवान व निरीक्षक राजीव कुमार व 20 अन्य बल सदस्यो एवं ग्राम सरपंच पनवाड़ प्रशासक सत्यनारायण माली पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विनोद कुमार मीणा पूर्व सरपंच सरपंच पूरणमल वर्मा साला प्रबंधन समिति विधायक प्रतिनिधि राजकुमार खटीक समाजसेविक कार्यकर्ता संपत सिंह नरूका महामंत्री दुर्गा लाल रेगर राजू मीणा महावीर रेगर बिना रेगर गणपत माली सजी माली ओम प्रकाश खाती सहित ग्रामीण जनों द्वारा 200 पौधो का वृक्षारोपण किया गया। उप कमांडेड श्री शिवांशु प्रभाकर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है जिसको हमें बखूबी ही इसको निभाना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी बड़ा करने तक का संकल्प लेना चाहिए तब जाकर हमारी पृथ्वी हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो सकेगा। प्रशासक सत्यनारायण माली ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखरेख करनी चाहिए।