Breaking News
Saturday, 26-Jul-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

सरोली,शिक्षाविद् जनसेवक भामाशाह डॉ. शिवजीलाल चौधरी का जन्मदिवस सेवा, संकल्प, उत्सव के रूप मे मनाया

Norat Mal Nama 22-Jul-2025
शिक्षाविद् जनसेवक भामाशाह डॉ. शिवजीलाल चौधरी का जन्मदिवस सेवा, संकल्प, उत्सव के रूप मे मनाया दूनी/टोंक। शिक्षाविद् जनसेवक भामाशाह डॉ शिवजीलाल चौधरी का जन्मदिवस सेवा संकल्प उत्सव के रूप मे मनाया गया। शिव शिक्षा समिति, सरोली मोड़ संस्था प्रागण में विद्यार्थियों, स्टाफ साथियों, परिवारजनों, परिचित इष्टमित्रो के साथ केक काट कर स्वागत सम्मान अभिन्नदन किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयो दूनी, सरोली, गांधीग्राम-प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय से गरीब व निराश्रित एक बालक व एक बालिका को शाला पोशाक वितरण कर एक पेड मां के नाम वृक्षारोपण किया गया। गोमाता का सेवा पूजन कार्यक्रम के तहत सर्व जीव दया गौशाला दूनी व बंथली गौशाला मे पहुंचकर गौमाता को गुड व हरा चारा खिलाया और गोमाताओ का आशीर्वाद लेकर गोसेवको का स्वागत अभिन्नदन किया गया। दूनी समुदायक अस्पताल मे मरीजो को फल वितरण कर वृक्षारोपण कर आंवा रोड़ स्थित गाडिया लुहार को बारिश से बचाव के लिए छाता वितरण किया गया। पुलिस थाना दूनी मे वृक्षारोपण के साथ दूनी बस स्टेण्ड, बाजार, मुख्य चौराओ पर भव्य आतिशबाजी व ढोल नगाडो के साथ डॉ. शिवजी चौधरी का शानदार स्वागत अभिन्नदन किया गया। जनता का अपार स्नेह व प्रेम जन्मदिवस कार्यक्रम मे देखने को मिला। सांयकाल में श्री संकटमोचन बालाजी बस स्टेण्ड दूनी में संगीतमय श्री हनुमान चालीसा पाठ मे उपस्थित होकर बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रसाद वितरण किया, बालाजी के समस्त भक्तजनो, मातृशक्ति, युवाशक्ति, वरिष्ठजनो, बाल गोपालो ने करतल ध्वनि कै साथ राजस्थानी साफा, माला पहनाकर आतिशबाजी के साथ स्वागत अभिन्नदन किया गया। सैकडो लोग जन्मदिन के इस कार्यक्रम मे साथ मे उपस्थित रहे, वाहनो की लम्बी कतारे, ग्रामीणों का अपार स्नेह प्रेम देखते ही बन रहा था। जन्मदिवस कार्यक्रम नर सेवा नारायण सेवा, गौसेवा - गोपाल सेवा, गरीब को गणेश मानकर सेवा, वृक्षारोपण के धार्मिक आयोजन के इस महान संकल्प के साथ जन्मदिन मनाया गया । कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रंबध निदेशक पवन माहेश्वरी, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ गोविन्द नारायण शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शंकुतला जैन, प्रधानाचार्य घासीलाल बलाई, प्रधानाध्यापक भंवरलाल गुर्जर, संस्था मेनेजर राजेंद्र शर्मा, छात्रावास अधीक्षक हरिसिंह मीणा, जोरावर सिंह, कार्यालय कर्मी रमेश शेरवाल, माधोलाल मेहरा एवं सेकड़ो विद्यार्थी, समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं, कार्यालय कर्मी उपस्थित रहकर निदेशक डॉ. चौधरी को जन्मदिन की स्वागत सत्कार अभिनन्दन के साथ बधाईया दी ।

Previous News

Top News