Breaking News
Friday, 04-Jul-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

टोंक जिले में 2 सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण हेतु 127.80 करोड़ रु की राशि स्वीकृत।सांसद हरीश चन्द्र मीना के प्रयासों से टोंक जिले में 2 सड़कों के सुदृढ़ीकरण हेतु केंद्र सरकार द्वारा 127.80 करोड़

Norat Mal Nama 22-Jun-2025
टोंक जिले में 2 सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण हेतु 127.80 करोड़ रु की राशि स्वीकृत।सांसद हरीश चन्द्र मीना के प्रयासों से टोंक जिले में 2 सड़कों के सुदृढ़ीकरण हेतु केंद्र सरकार द्वारा 127.80 करोड़ रु.की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सांसद हरीश चन्द्र मीना को पत्र लिखकर राशि स्वीकृत करने हेतु अवगत करवाया है। पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए इन सड़कों में अजमेरी–बालापुरा– भैरूपुरा–लावा–छबराना–गुरुदयालपुरा –कलमंडा–जानकीपुरा –केरवालिया–तिलांजू– रिंडलिया रामपुरा( एमडीआर–433) के चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण के लिए 82.31 करोड़ रु. तथा टोडारायसिंह एसएच 116 से रेलवे स्टेशन–खेडुलिया–भांवता–पथराज कला–पवालिया– मान्दोलाई–दतोब– सवाँरिया (एमडीआर–308) तक के चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण के लिए 45.49 करोड़ रु.की राशि स्वीकृत की गई है। इन सड़कों के निर्माण से जिले के सैंकड़ों गांवों को लाभ मिलेगा और आमजन को आवागमन में सुविधा होगी। इन सड़कों का निर्माण सेंट्रल रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से किया जाएगा।

Previous News

Top News