Norat Mal Nama
22-Dec-2025
फार्मासिस्ट के नए पद सृजित करने की मांग
जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
देवली ,राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा के तत्वावधान में सेवारत फार्मासिस्टों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में आगामी बजट में फार्मासिस्ट के नए पद सृजित करने और पूर्व में समाप्त किए गए पदों को पुनः बहाल करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में राजस्थान में करीब 8500 दवा वितरण केंद्र एवं उप-भंडार स्वीकृत हैं, लेकिन विडंबना यह है कि इनमें से 4000 केंद्र बिना फार्मासिस्ट के ही संचालित हो रहे हैं। टोंक जनाना चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्ट मनीष वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने दवा वितरण केंद्र तो स्वीकृत कर दिए हैं, लेकिन बढ़ते रोगी भार के अनुपात में, विशेषकर शहरी क्षेत्रों में फार्मासिस्टों के पदों में आवश्यक बढ़ोतरी नहीं की गई है। संघटन ने राज्य सरकार से मांग की है कि आगामी बजट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप-जिला चिकित्सालयों और जिला अस्पतालों में कुल 10,032 फार्मासिस्ट के नए पद स्वीकृत किए जाएं। ज्ञापन सौंपने के दौरान अर्शी मुंज्जम, शंकर लाल, धनराज और केदार यादव सहित कई फार्मासिस्ट उपस्थित थे।