Norat Mal Nama
22-Dec-2025
बैठक में लिया धरने पर बैठने का निर्णय, बांध की भराव क्षमता बढ़ाने का विरोध
मंगलवार सुबह से शुरू होगा धरना
देवली ,राष्ट्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति (कैचमेंट एरिया देवली, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा) की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को रतनपुरा स्थित चारभुजानाथ मंदिर के पास आयोजित हुई।
बैठक में लिया धरने पर बैठने का निर्णय, बांध की भराव क्षमता बढ़ाने का विरोध मंगलवार सुबह से शुरू होगा धरना
बैठक में बीसलपुर बांध की जल भराव क्षमता को एक मीटर बढ़ाने के सरकारी प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया गया। वहीं समिति की 20 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष मुकुट सिंह राणावत ने बताया कि बांध की क्षमता बढ़ाने से डूब क्षेत्र के गांवों और किसानों, विस्थापितो पर आने वाले संकट को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने के कारण समिति ने आंदोलन का रास्ता चुना है।
निर्णय लिया गया कि 23 दिसंबर सुबह 10 बजे से उपखंड अधिकारी देवली कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। राणावत ने बताया कि यह धरना पूरी तरह शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित होगा। इसके माध्यम से सरकार तक प्रभावित क्षेत्र के लोगों का विरोध पहुँचाया जाएगा और मांग की जाएगी कि बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के निर्णय को वापस लिया जाए।