Norat Mal Nama
22-Dec-2025
अंबेडकर मंच अध्यक्ष पद के चुनाव की सूचना जारी
देवली ,अंबेडकर विचार मंच विकास समिति देवली (पंजीकृत संस्था) की वर्तमान कार्यकारिणी के 2 वर्ष पूरे होने के बाद संगठन के संरक्षक रंगलाल मीणा ने नई कार्यकारिणी के गठन और अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी की है।
जिसमें बन्नालाल वर्मा चुनाव अधिकारी होंगे। साथ ही चुनाव कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें रंगलाल मीणा, मोतीलाल ठागरिया, कन्हैयालाल लुनिवाल, सोजीराम बैरवा, प्रहलाद राय मीणा, मनोज सिसोदिया होंगे। आवेदन प्राप्त करने व जमा करने के लिए तीन स्थान निश्चित किए गए हैं। इसमें नरेश कुमार वर्मा एजेंसी एरिया देवली, नरेश कुमार मीणा, मोहनलाल बैरवा छतरी चौराहा है। उन्होंने बताया कि 24 से 29 दिसम्बर तक शाम 5 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रक्रिया रहेगी। जबकि 30 दिसम्बर को प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी। एक जनवरी दोपहर 2 बजे, तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया रहेगी। वहीं 4 जनवरी सुबह 11 बजे से स्थानीय डाक बंगला पेट्रोल पम्प देवली में विशाल सभा होगी। जिसमे अध्यक्ष व नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस बार अध्यक्ष पद के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार रुपए (वापस देय नहीं) रहेगा। जबकि अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।