Norat Mal Nama
21-Jun-2025
पुलिस ने जब्त किए 15.35 किलो गांजे के हरे पौधे
पुलिस थाना घाड़ ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम भरनी से जगत्या मार्ग पर भरनी की तन में थोड़ी दूरी पर स्थित खेत में अवैध रूप से उगाए गए गांजा के हरे गीले पौधों को जब्त किया है।
इसे लेकर पुलिस थाना घाड़ टीम ने कार्रवाई करते हुए खेत खसरा नंबर 594 की दक्षिणी मेड़ और खसरा नंबर 571 की उत्तरी मेड़ पर लगे गांजा के छोटे-बड़े पौधों को जब्त किया। गांजा के यह पौधे अन्य पौधों के बीच में लगाए गए थे। यहां छोटे बड़े 40 पौधे मिले, जिनका वजन 15 किलो 35 ग्राम था। मामले में अज्ञात खाताधारक के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। पुलिस टीम ने हल्का पटवारी से प्राप्त मौका रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। पुलिस निरीक्षक हरिराम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस घाड़ टीम ने यह कार्रवाई की है।