Norat Mal Nama
21-Jun-2025
महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
सिरोही, 21 जून 2025: पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय ओर आर.आर. वेटनरी कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन हुआ। महाविद्यालय परिसर में सुबह 6:30 बजे छात्र, शिक्षक और कर्मचारी एकत्रित हुए, जहां योग प्रशिक्षकों के नेतृत्व में सामूहिक योगाभ्यास आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम पर योग परीक्षक वंदना खत्री और जितेंद्र खत्री ने योग करवाया।
इस वर्ष योग दिवस की थीम “One Earth, One Health” रही, जो शरीर, मन और प्रकृति के संतुलन पर जोर देती है। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितों ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति और ध्यान विधियाँ कीं।
> योग हमारी राष्ट्रीय विरासत है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार लाता है, बल्कि मानसिक और आत्मिक सशक्तिकरण में भी सहायक है। कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-जन को चाहिए कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के सह प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, छात्रसंघ अध्यक्ष तथा अनेक छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। आयोजन समिति ने ऑडियो विज़ुअल सामग्री के माध्यम से योग के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक लाभों को दर्शाया। उसके साथ
बताया गया कि यह कार्यक्रम राजस्थान में चलाए जा रहे Yoga Week (15–21 जून) के अंतर्गत आयोजित होने वाला एक हिस्साः था, जिसमें महाविद्यालय की ओर से सक्रिय सहभागिता रही ।
समापन में सभी को धन्यवाद देते हुए और भविष्य में नियमित योगाभ्यास को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।