Norat Mal Nama
21-Dec-2025
“रन फॉर विकसित राजस्थान” का आयोजन हुआ
देवली , प्रदेश सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर रविवार को देवली में उपखण्ड स्तरीय ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन किया गया।
इसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे जहाजपुर चुंगी नाका से हुई, जहाँ उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार ने हरी झण्डी दिखाकर धावकों को रवाना किया। नगर पालिका ईओ सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि यह दौड़ शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई नगर पालिका परिसर पहुँचकर संपन्न हुई। इस आयोजन में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं और आमजन ने भाग लिया। दौड़ के समापन पर नगर पालिका देवली की ओर से सभी प्रतिभागियों और स्कूली बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार, तहसीलदार मेघा गुप्ता, एसीबीईओ रामराय मीणा, थानाधिकारी दौलतराम और पालिका कर्मचारी महमूद अली, हनुमान सिंह, कुलदीप सिंह शक्तावत, राकेश रियल व विकास सहित कई लोग उपस्थित थे।