Norat Mal Nama
20-Dec-2025
देवली,मुस्कान, यादें और विदाई, जीएनएम स्टूडेंट का दीक्षांत समारोह नम आंखों से ली विदाई
देवली। शहर के रामी देवी नर्सिंग संस्थान में शुक्रवार को जीएनएम तृतीय वर्ष (2025) के पास आउट विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह हुआ।
संस्थान के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर साथियों को भावभीनी विदाई दी। यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था निदेशक डॉ. महेश जिंदल और डॉ. कल्पना जिंदल उपस्थित थे। उनके साथ संस्था प्रधान डॉ. मुरारी लाल धाकड़, डॉ. चंदू भारद्वाज सहित समस्त टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ मौजूद था। समारोह के दौरान करीब 3 घंटे तक चले कार्यक्रम में पास आउट विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह सौपकर सम्मानित किया गया। संस्था निदेशक डॉ. महेश जिंदल ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। वहीं डॉ. कल्पना जिंदल ने विद्यार्थियों को नर्सिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के टिप्स देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर छात्र अपने शिक्षकों और जूनियर साथियों से मिलकर भावुक नजर आए।