Norat Mal Nama
20-Dec-2025
देवली के मुख्य बाजार में किराना व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश,बुजुर्ग व्यापारी के विरोध से नाकाम हुए बदमाश
देवली शहर के व्यस्ततम मुख्य बाजार से सटे तेली मोहल्ला में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग किराना व्यापारी से दिनभर के कलेक्शन का बैग छीनने का दुस्साहसिक प्रयास किया।
यह वारदात शहर की प्रतिष्ठित फर्म राजमल रमेश चंद के मालिक रमेश चंद अग्रवाल के साथ उस वक्त हुई, जब वे रात करीब पौने आठ बजे दुकान से पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे यहां स्थित कचोरी की दुकान के पास से तेली मोहल्ले की गली में घुसे, पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उनके हाथ से रुपयों भरा बैग झपटने की कोशिश की।
इस छीना-झपटी के दौरान बुजुर्ग व्यापारी संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर पड़े, लेकिन उन्होंने बैग नहीं छोड़ा। व्यापारी की हिम्मत और मुकाबले को देख बदमाश घबरा गए और अपने मंसूबों में असफल होकर फरार हो गए। यह बदमाश इस गली से होते हुए आगे गौरव पथ की ओर निकल गए। हालांकि गिरने से रमेश चंद को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस अचानक हुए हमले से वे बुरी तरह सहम गए। शोर सुनकर गली में भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत अपने पुत्र मनोज अग्रवाल को घटना की सूचना दी। वारदात की सूचना पर शनिवार को श्री व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पीड़ित व्यापारी की दुकान पर पहुँचकर उनका कुशलक्षेम जाना। व्यापार महासंघ ने इस घटना पर रोष जताते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। फिलहाल इस मामले में व्यापारी पक्ष की ओर से पुलिस थाने में आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन शहर के बीचों-बीच हुई इस वारदात ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की वारदात कई वर्षों पूर्व तहसील के पास किराना व्यापारी निहालचंद जैन के साथ भी हुई थी। उस दौरान व्यापारी जैन दुकान का कलेक्शन थैले में लेकर पैदल ही साइकिल पर आ रहे थे। उनसे भी बैग छीनने का प्रयास किया गया था।