Norat Mal Nama
02-Jan-2026
सड़क हादसे में युवक की मौत, बाईपास पर हुआ दर्दनाक हादसा
व्यवहार कुशल युवक की मौत से हर कोई हतप्रभ
देवली , शहर के कुचलवाड़ा कला के पास से गुजर रहे जयपुर-कोटा हाईवे बायपास पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरी कॉलोनी और शहरवासियों को हतप्रभ कर दिया है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, मृतक प्रमोद (40) पुत्र चतुर्भुज सुवालका है, जो कुचलवाड़ा रोड, देवली का निवासी था। प्रमोद शहर में पानी के टैंकर सप्लाई का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि बाईपास पर हुए हादसे के दौरान युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को देवली राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल की मोर्चरी के बाहर स्थानीय लोगों और परिचितों की भारी भीड़ जमा हो गई। कॉलोनीवासियों ने बताया कि प्रमोद बेहद मिलनसार और व्यवहार कुशल व्यक्ति था।
उसकी एकाएक हुई मौत की खबर सुनकर पूरी कॉलोनी निशब्द है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हादसा किस वाहन की टक्कर से या किस परिस्थिति में हुआ। पुलिस का कहना है कि परिजन अभी अंतिम संस्कार की प्रक्रियाओं में व्यस्त हैं। उनके द्वारा लिखित रिपोर्ट दिए जाने के बाद हादसे के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद के पिता चतुर्भुज सुवालका का भी कुछ वर्षों पूर्व हाईवे बाईपास पर ही दुर्घटना में निधन हुआ था।