Norat Mal Nama
02-Jan-2026
जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की
देवली , भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर ने गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश लकार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की।
इस दौरान जैन ने प्रदेश अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह इन योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाए, ताकि उन्हें सरकारी लाभ मिल सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता को पूरी मजबूती के साथ धरातल पर काम करना होगा। साथ ही उन्होंने आगामी पंचायत और निकाय चुनावों के लिए अभी से कमर कसने का आह्वान किया