Norat Mal Nama
13-Jan-2026
स्वामी विवेकानंद के विचारों से राष्ट्र निर्माण का संकल्प
देवली में वीएचपी और बजरंग दल ने मनाई जयंती
देवली ,विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल देवली नगर द्वारा राष्ट्र निर्माण के प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।
नगर संयोजक गोविंद बारेठ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में स्वामीजी के जीवन और उनके क्रांतिकारी विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने उनके जीवन का एक प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब एक युवक ने स्वामी जी से धर्म के बारे में पूछा, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि "गुलाम का कोई धर्म नहीं होता, भारत को गुलामी की जंजीरों से आजाद करना ही सबसे बड़ा धर्म है।" उनके ये विचार आज भी देश के युवाओं में राष्ट्रभक्ति की ऊर्जा भरने का काम करते हैं। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को स्वामीजी के उस आह्वान की याद दिलाई गई जिसमें उन्होंने कहा था कि "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।" इसी संदेश को आधार मानकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने का संकल्प लिया। इसी महान व्यक्तित्व की स्मृति में उनकी जयंती को पूरे देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सत्यनारायण साहू, अशोक मंडल, विशाल राव, तेजेंद्र पारीक, राजू सरकार, गोविंद बारेठ, खेमचंद, विक्रम सिंह, हंसराज शर्मा, कपिल जांगिड़ और जितेंद्र सहित संगठन के युवा और पदाधिकारी उपस्थित रहे।