Norat Mal Nama
13-Jan-2026
देवली,वेटरनरी महाविद्यालय आर. आर. द्वारा जयपुर में आयोजित पक्षी उपचार शिविर सप्ताह के तीसरे दिन छात्रों में दिखा विशेष उत्साह
वेटरनरी महाविद्यालय आर. आर. देवली की ओर से जयपुर में आयोजित पक्षी उपचार शिविर सप्ताह के तीसरे दिन छात्रों में विशेष उत्साह और समर्पण देखने को मिला। यह शिविर एन.जी.ओ. ‘होप एंड बियॉन्ड’ के तत्वावधान में जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र में 11 से 17 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रारंभ किए गए इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पतंगबाजी के दौरान घायल होने वाले पक्षियों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना तथा समाज में पक्षी संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। शिविर के तीसरे दिन बड़ी संख्या में घायल पक्षियों को लाया गया, जिनका परीक्षण, उपचार एवं आवश्यकतानुसार सर्जिकल देखभाल महाविद्यालय के विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों के मार्गदर्शन में की गई। शिविर के तीसरे दिन 30 पक्षियों सफल का इलाज किया गया| छात्रों ने पूरे मनोयोग से उपचार, दवा वितरण, ड्रेसिंग एवं देखभाल की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे उनके व्यावहारिक ज्ञान और मानवीय संवेदनाओं में भी वृद्धि हुई।