Norat Mal Nama
14-Jan-2026
देवली में मकर संक्रांति पर गौसेवा और पतंगबाजी की धूम
देवली , शहर में मकर संक्रांति का पर्व धार्मिक आस्था और उल्लास के साथ बुधवार को मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य और गौ सेवा कर सुख-समृद्धि की कामना की
सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की और उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। गौसेवा को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा गया। रोडवेज बस स्टैंड परिसर के पास स्थित सार्वजनिक गौशाला, गणेश रोड स्थित सांवरिया सेठ गौशाला और जयपुर-कोटा बाईपास स्थित मां बीजासन गौशाला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहाँ श्रद्धालुओं ने गायों को हरा चारा, लापसी और गुड़ खिलाकर सेवा की तथा गौशाला प्रबंधन को दान-दक्षिणा भेंट की। सार्वजनिक गौशाला के बाहर गायों को चारा खिलाने वालों की भारी भीड़ जमा रही। वहीं दूसरी ओर, पतंगबाजी का रोमांच भी शहर की छतों पर दिखाई दिया। हालांकि पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार आसमान में पतंगों की रंगत कुछ कम रही और पेच लड़ाने के शौकीन युवा भी सीमित संख्या में नजर आए, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं थी। शहर के तेली मोहल्ला, घोसी मोहल्ला, मुख्य बाजार, ममता सर्कल, विवेकानंद कॉलोनी, जनता कॉलोनी और कोटा रोड सहित विभिन्न इलाकों में युवाओं और बच्चों ने फिल्मी गानों की धुन पर जमकर पतंगबाजी की। दिनभर छतों पर 'वो काटा' का शोर सुनाई देता रहा।