Norat Mal Nama
13-Jan-2026
जयंती पर राजकीय अवकाश की मांग : सौंपा ज्ञापन
देवली , श्री यादें प्रजापति सेवा समिति देवली की ओर से प्रजापति छात्रावास देवली के अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से समाज ने आगामी 20 जनवरी को मनाई जाने वाली श्रीयादे माता जयंती के अवसर पर राजस्थान में राजकीय अवकाश घोषित करने तथा समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से समय देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि श्रीयादे माता सभी भारतवर्ष के प्रजापति (कुम्हार) समाज की आराध्य देवी हैं। राजस्थान में समाज की लगभग 7 प्रतिशत आबादी निवास करती है। पूर्व में सरकार द्वारा अन्य समाज के महापुरुषों और आराध्य देवों जैसे देवनारायण जयंती, फुले जयंती और परशुराम जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किए गए हैं, इसी तर्ज पर श्रीयादे माता जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश की मांग की गई है, ताकि नौकरीपेशा लोग भी जयंती समारोह में सक्रिय रूप से शामिल हो सकें। साथ ही समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से 251 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपनी बात रखना चाहता है। इस अवसर पर अध्यक्ष फूलचंद प्रजापति, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश बातेडिया, डालचंद प्रजापति, रामदेव प्रजापति, कैलाश प्रजापति, महावीर प्रसाद, दुर्गालाल, देवलाल, सतीश, हुकमचंद, रूपचंद, राजेश, धनराज सहित समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।