Norat Mal Nama
12-Jan-2026
वर्धमान स्थानकवासी ओसवाल समाज ने जीव दया कार्यक्रम किया
जीवो व पक्षियों के लिए चारा, चुग्गा और गुड़ दिया
देवली , वर्धमान स्थानकवासी ओसवाल समाज की ओर से सोमवार को जीव दया कार्यक्रम हुआ। समाज के योगेश श्रीमाल ने बताया कि जिसके तहत पशु-पक्षियों के लिए आहार की व्यवस्था की गई।
इस सेवा कार्य के तहत बस स्टैंड स्थित गौशाला में 50 किलो चारा और 25 किलो गुड़ दिया गया। वहीं कुचलवाड़ा बाईपास स्थित गौशाला में 100 किलो चारा और 25 किलो गुड़ भेंट किया गया। इसी तरह पक्षियों के दाने-पानी का भी ध्यान रखा गया। इसे लेकर पेंशनर भवन में 25 किलो चुग्गा, रावण चौक के पीछे स्थित मंदिर में 20 किलो बाजरा और कुचलवाड़ा माताजी मंदिर परिसर में 50 किलो चुग्गा डाला गया। इस पुनीत कार्य में समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील बम, सोमेंद्र, राकेश ओसवाल, धर्मचंद लोढ़ा, नरेंद्र नाबेड़ा, हस्तीमल जैन, विमला देवी, पारस जैन, मनीष जैन और डीके जैन का सहयोग रहा।