Norat Mal Nama
10-Jan-2026
आयुर्वेद कैम्प में 65 रोगियों को मिला परामर्श और दवाई
देवली, जन सेवा समिति देवली और कालेड़ा कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन (धर्मार्थ ट्रस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राजस्थान पेंशनर भवन (तहसील परिसर) में एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर लगा।
समिति के अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि शिविर में वैद्य अशोक कुमार शर्मा ने अपनी सेवाएं देते हुए 65 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया। परामर्श के साथ-साथ सभी जरूरतमंद मरीजों को संस्थान की ओर से निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां भी वितरित की गईं, जिसमें उपवैद्य अमीचंद और परिचारक रघुवीर वर्मा ने सहयोग किया। शिविर संयोजक कन्हैया लाल लुनिवाल ने बताया कि इस शिविर में जटिल और मौसमी बीमारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा महिलाओं के रोगों और संधिवात जैसे रोगों के लिए भी निशुल्क औषधि उपलब्ध कराई गई। इस दौरान प्रबंधक घीसालाल टेलर, सत्यनारायण गोयल, राजेंद्र शर्मा, प्रहलाद शर्मा और सुरेंद्र सिंह शक्तावत, भंवरलाल नायक, श्याम लाल पारीक, अशोक विजय, नवल जांगिड़, राजेंद्र जिंदल और महेंद्र जोशी सहित मौजूद थे।